New Delhi News: Former minister Gehlot joins BJP, says decision not taken under pressureNew Delhi News
Spread the love

Delhi News : दिल्ली (New Delhi News) के पूर्व मंत्री और नफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत साेमवार को भाजपा मंे शामिल हो गए। भाजपा मुख्यालय में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कैलाश गहलोत को पार्टी की सदस्यता दिलाई। गहलोत ने रविवार को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और दिल्ली की आतिशी सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि वे किसी दबाव में भगवा पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में गलत धारणा फैलाने की कोशिश हो रही है कि मैंने ईडी, सीबीआई के दबाव में यह फैसला किया है।

सच्चाई यह है कि आप ने अपने मूल्यों के साथ समझौता किया। उन्होंने कहा कि जब अपनी आंखों के सामने जिन मूल्यों के लिए पार्टी ज्वाइन की थी, उनके साथ समझौता होते देखता हूूं तो कष्ट होता है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार, उसके मुख्यमंत्री और मंत्री केन्द्र सरकार से लगातार लड़ते रहेंगे तो दिल्ली (New Delhi News) का विकास कैसे होगा? उधर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “गहलोत अपना फैसला करने के लिए आजाद हैं, उन्हें जहां जाना है, जाएं”।