New Liquor Rate: Trouble for liquor lovers in Chhattisgarh...! What is the rate from Bhanfar to Pavva...? See list hereNew Liquor Rate
Spread the love

रायपुर, 02 अप्रैल। New Liquor Rate : छत्तीसगढ़ में शराब की नई दर लागू हो गई है। नि:संदेह इससे शराब प्रेमियों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी। नये कीमतों के मुताबिक पव्वा से लेकर बंफर (बोतल) की खरीदी पर अब 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक ज्यादा देने होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछली सरकार के सभी टैक्स हटा कर नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है।

प्रदेश में पहले देशी शराब प्लेन का पव्वा 80 रुपये में मिलता था अब 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट के मुताबिक अब 90 रुपये पव्वा और बोतल 360 रुपए हो गया है। मसाला की कीमत 110 से बढ़कर 120 बोतल 440 और वहीं गोवा पव्वा की कीमत 100 से बढ़कर 110 रुपये हो गई है।

बाकी अंग्रेजी पव्वे की बात करें तो ब्रांड देखकर कीमतों में वृद्धि की गई है। नंबर वन और वोडका पव्वा अब 200 की बजाए 210 और बोतल 840 रुपये में मिलेगा। ओल्ड मंक, मैजिक मूवमेंट पव्वा 230 और बोतल के लिए 920 रुपये देने होंग। बियर में भी ब्रांड के हिसाब से कीमतों को बढ़ाया (New Liquor Rate) गया है।

नीचे देखें देशी शराब की रेट लिस्ट