रायपुर, 11 जून। New Liquor Store : रायपुर जिले में 7 नई शराब दुकानों के लिए भवन लेने की निविदाएं जारी की गई हैं। इनके लिए स्थान देने के इच्छुक भवन/परिसर मालिकों से शराब दूकान खोलने निविदा आमंत्रित किया है।
आरंग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में खुलेंगी 5 दुकानें
जिले की इन 7 दुकानों में से 5 आरंग विधानसभा क्षेत्र के गांवों में हैं। पलौद और नया रायपुर सेक्टर 9 में कम्पोजिट देशी शराब की दुकान खोली जाएगी। इसमें इस विधानसभा क्षेत्र का खोली गांव भी शामिल है। खौली गांव में शराब की दुकान खुलने की अफवाह पर ही लोग भड़क गए थे। भैंसा और समोदा में कम्पोजिट विदेशी शराब की दुकान खोली जाएगी। टेमरी गांव में कम्पोजिट विदेशी शराब की दुकान और दोंदेखुर्द में कम्पोजिट देशी शराब की दुकान खोली जाएगी।
कार्यालय कलेक्टर (आबकारी) के नाम से उपायुक्त आबकारी के हस्ताक्षर से 10 जून को जारी निविदा में आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के द्वारा जारी की गई। बीते 2 जून के आदेश का हवाला देते हुए जारी निविदा में इन ग्रामों में शराब दूकान हेतु जगह मुहैया कराने के इच्छुक व्यक्तियों से अपने भवन / परिसर के मालिकाना हक के दस्तावेज सहित रेट सीलबंद लिफाफा में 2 जुलाई तक जमा करने कहा गया है, जो उसी दिन निविदा खोले जाएंगे।
शराब विरोधी मुहिम
शराब विरोधी मुहिम से जुड़े किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा है कि बीते 31 मई को चलाये जा रहे सरकारी सुशासन तिहार के समापन के बाद अब लग रहा है कि प्रशासन ने कुशासन त्यौहार मनाने की शुरुआत कर दी है।
बता दें कि, जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल ने राज्य में कोई नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया था। उपमुख्यमंत्री अरुण साय ने इस फैसले की पुष्टि की थी, जिससे यह प्रतीत होता है कि राज्य सरकार ने शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने का कोई इरादा नहीं किया है।
हालांकि, रायपुर जिले में सात नई शराब दुकानों के लिए निविदाएं (New Liquor Store) जारी होने से यह सवाल उठता है कि क्या यह निर्णय मंत्रिमंडल के पूर्व निर्णय के विपरीत है। क्या इन नई दुकानों का उद्देश्य मौजूदा दुकानों की स्थानांतरण या पुनर्निर्माण है, या फिर यह नई दुकानों की स्थापना का संकेत है?
यह भी पढ़ें : Sushasan Tihar : सुशासन तिहार का असर…! इस जिले में शराब की दुकान खोलने की मांग…आबकारी विभाग को प्राप्त हुए आवेदन…यहां पढ़ें क्या लिखा गया
