Newly Ministers : नवनियुक्त मंत्रियों को मंत्रालय में कक्षों का आवंटन…बृजमोहन-रामविचार-ओपी को मिला यह कमरा

Spread the love

रायपुर, 22 दिसंबर। Newly Ministers : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का हिस्सा बनने के साथ ही मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष का आबंटन किया गया है। जहां से मंत्रियों का कामकाज संचालित होगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नए मंत्रियों को निजी स्टाफ के साथ मंत्रालय में कक्ष का आबंटन किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल को एम 4-13, 14 रामविचार नेताम एम 3-01, 02, दयालदास बघेल एम 3-08, 09, केदार कश्यप एम 3-13, 14, लखन देवांगन एम 2-01, 02, श्याम बिहारी जायसवाल एम 2-08, 09, ओपी चौधरी एम 2-13, 14, लक्ष्मी राजवाड़े एम 1-13, 14, टंकराम वर्मा एम 1- 17, 18 आबंटित (Newly Ministers) किया गया है।