हापुड़, 20 जून। Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery : उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में शादी के करीब 50 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने आरोप लगाया है कि पत्नी घर से लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हुई। इस मामले में हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
सरावा गांव निवासी सलमान, कारपेंटर का काम करत है। उसका निकाह 25 अप्रैल को लोनी निवासी सना नाम की युवती से हुआ था। सलमान के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 मई की रात को सना ने घर के सभी सदस्यों को बड़े प्यार से दही की लस्सी (Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery)पिलाई। लस्सी पीने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। सुबह करीब 7:00 बजे पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाकर उन्हें जगाया, तब पता चला कि सलमान की पत्नी गायब थी और घर से 44,500 रुपये नकद और लाखों के गहने भी गायब थे
25 अप्रैल को हुई थी शादी
डीएसपी हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सरावा गांव से संबंधित इस मामले में सना की शादी डेढ़ से दो महीने पहले सलमान से हुई थी। सना गाजियाबाद की रहने वाली है और उसका पहले से ही सिंभावली, हापुड़ के वेट गांव निवासी सोहेल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो लोनी, गाजियाबाद में एसी रिपेयरिंग का काम करता है।
ईद से कुछ दिन पहले सोहेल, सना के ससुराल में सिलाई मशीन दिखाने के बहाने उससे मिलने आया था और उसके बाद उनकी बातचीत फिर से शुरू हो (Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery)गई। 13-14 जून की रात करीब 1:30 बजे सना सोहेल के साथ बाइक पर बैठकर चली गई।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में हापुड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था और सना को बरामद कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस बात पर संदेह व्यक्त किया है कि लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया था, क्योंकि घटना रात 1:30 बजे की थी और ऐसे कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी प्रमाण मिलेंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पति के साथ जाने से किया इंकार
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि प्रेमी संग पकड़े जाने के बाद पुलिस के सामने सना ने अपने पति सलमान के साथ जाने से साफ इंकार कर (Newly Wed Bride Ran Away With The Jewellery)दिया। इसके चलते पुलिस ने सना को उसके रिश्तेदारों को सौंप कर दिया है।