कोरबा, 25 जनवरी। Nikay Chunav : नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी एक के बाद एक दो दोपहर से ही पार्षद और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है। नगर निगम बिलासपुर के 64 पार्षद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।
आपको बता दे उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के मामले में एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मार ली है। एक तरफ जहां बीजेपी जिलेवार नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष सहित पार्षदों की लगभग लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अब नगर निगम के पार्षदों की लिस्ट जारी किया गया है। बिलासपुर नगर निगम के 64 पार्षद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी है।