Nikay Chunav Result: Counting of postal ballots complete...! BJP ahead in 9 municipal corporations... Congress ahead hereNikay Chunav Result
Spread the love

रायपुर, 15 फ़रवरी। Nikay Chunav Result : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सभी जगहों पर डाक मतपत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में 9 नगर निगमों में भाजपा आगे चल रही है। अंबिकापुर में डॉ. अजय तिर्की आगे चल रहे हैं।

सबसे पहले महापौर और फिर पार्षद के लिए डाक मतपत्रों की गिनती होगी। महापौर और पार्षद पद के लिए 1136-1136 मतपत्रों की गिनती चल रही है।

बता दें कि 11 फरवरी को 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई थी। इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं। इस चुनाव में महापौर के 79 प्रत्याशी मैदान पर थे।

बीजापुर नगर पालिका के 13 नंबर वार्ड में भाजपा के मुकेश राठी ने 126 वोटों से जीत दर्ज की।

वहीं 04 नंबर वार्ड से बेनहूर रावतिया ने जीत दर्ज की

09 नंबर वार्ड से भाजपा के पप्पू चौहान ने जीत दर्ज की।

12 नंबर वार्ड से भाजपा के विक्रम दुद्धी जीते।

बीजापुर नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर हारे

वार्ड 13 से युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे हारे

वार्ड 2 से वर्षा कुंजाम हारी

वार्ड 9 से राजीव सिंह हारे

कोंडागांव में भाजपा ने वार्ड 19 में दर्ज की जीत

भाजपा ने वार्ड नंबर 3 में दर्ज की जीत

वार्ड नंबर 9 में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत

वार्ड नंबर 20 में भाजपा (Nikay Chunav Result) ने दर्ज की जीत