Notes Blown by Bulldozer: 20 lakhs blown away by climbing on a bulldozer during a wedding celebration...! Watch the video hereNotes Blown by Bulldozer
Spread the love

सिद्धार्थनगर, 21 अक्टूबर। Notes Blown by Bulldozer : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा ग्रांट गांव में हाल ही में हुई दो शादियों के दौरान रुपये उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि शादी में 20 लाख रुपये उड़ाए गए। जब दूल्हे के परिवारवालों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखाए गए नोटों की राशि केवल 10-12 हजार रुपये थी। खुशी के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों ने नोट उड़ाए थे।

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो देवलहवा ग्रांट का है। इस मामले की सच्चाई जानने के लिए सिद्धार्थनगर के देवलहवा ग्रांट गांव पहुंचे। यह पूरा मामला 6 नवंबर और 14 नवंबर का है. इन तारीखों को दो युवकों की शादी थी। 6 नवंबर को अफजाल खान की शादी थी। बारात बस्ती के कम्हारिया जानी थी. घर में उत्साह का माहौल था। इस दौरान दूल्हा अफजाल खान पुत्र अकबाल खान पुरानी परंपरा के तहत घोड़ी पर सवार होकर घर से बाहर आते हैं, तभी दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार नोटों की बारिश कर देते हैं। इसका वीडियो वायरल हो गया।

शादी में 20 लाख रुपये उड़ाने की बातें कही गईं

इस शादी में 20 लाख रुपये उड़ाने की बातें कही गईं। हालांकि इस मामले में जब दूल्हे के पिता और भाई से बात की तो उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि शादी में रिश्तेदारों ने नोट उड़ाए, लेकिन यह राशि 10-12 हजार रुपये से अधिक नहीं थी, जिसे लाखों रुपये बताया जा रहा है, वह गलत है। वहीं 14 नवंबर को इसी परिवार के पट्टीदार अरमान खान पुत्र जावेद खान की शादी हुई। बारात बांसी कस्बे में जानी थी। इस मौके पर रिश्तेदारों और परिजनों ने जेसीबी पर खड़े होकर रुपये उड़ाये। यही दोनों वीडियो वायरल हो रहे हैं।

परिजन बोले पंद्रह हजार रुपये से अधिक नहीं

दूल्हे के पिता अकबाल हुसैन ने कहा कि 6 तारीख को शादी थी। कुछ बच्चों ने नोट उड़ाए और लोग तो लाखों रुपये उड़ाने की बात करने लगे। लाखों रुपये किसी ने हमारे घर में देखे ही नहीं, उड़ाने की तो बात छोड़ दीजिए। छोटी मोटी शादी थी। जो रिश्तेदार आए थे, दो चार सौ, पांच सौ, हजार उड़ा ही दिए होंगे। यह हमारे घर की परंपरा है. पहले लोग बताशा और सिक्का उड़ाते थे, आज नोट उड़ा दिए होंगे।

दूल्हे के भाई निशाम खान ने कहा कि लाखों रुपये उड़ाने (Notes Blown by Bulldozer) की बात अफवाह है। दोस्त यार आए थे, चचेरे भाई की शादी थी। 10 या पंद्रह हजार रुपये होंगे। 20 लाख तो पूरी शादी में नहीं खर्च हुआ होगा। यह रस्म है कि दूल्हा निकलता है तो दोस्त यार रिश्तेदार नोट उड़ा देते हैं। घर में JCB थी, बोले थोड़ा इस पर भी दिखा देंगे।

यहां देखें Video