Nowcast Alert : छत्तीसगढ़ में अगले 3 घंटों के लिए नाउकास्ट चेतावनी…! रायपुर सहित 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी…यहां देखें सूची

Spread the love

रायपुर, 20 जुलाई। Nowcast Alert : छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 3 घंटों के लिए नाउकास्ट चेतावनी जारी की है। राज्य के 18 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश

शनिवार दोपहर से प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में रुक-रुक कर झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार की रात से लेकर रविवार सुबह तक आसमान में बादल छाए रहे और बारिश का दौर थमा नहीं। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना बना हुआ है।

तेज हवा और बिजली गिरने की चेतावनी

IMD ने बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग और बेमेतरा सहित 17 जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोरबा और बिलासपुर जिलों में आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है।

अब तक कितना बरसा पानी?

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून 2025 से अब तक छत्तीसगढ़ में औसतन 422.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

  • सबसे अधिक: बलरामपुर – 719.3 मिमी
  • सबसे कम: बेमेतरा – 229.9 मिमी
  • रायगढ़ – 556.5 मिमी
  • जांजगीर-चांपा – 542.3 मिमी
  • कोरबा – 504.0 मिमी
  • बिलासपुर – 452.8 मिमी
  • रायपुर – 411.2 मिमी
मानसून की चाल इस बार तेज

इस वर्ष मानसून ने सामान्य समय से 8 दिन पहले 24 मई को केरल में दस्तक दी थी। अगर मौसम में ब्रेक की स्थिति नहीं बनी, तो 145 दिनों तक सक्रिय मानसून की उम्मीद की जा रही है, जिसका लाभ सीधे तौर पर कृषि और जलस्तर पर देखने को मिलेगा।

जनता से सावधानी बरतने की अपील

आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है-

  • बिजली चमकने के दौरान खुले में न रहें
  • सुरक्षित स्थानों पर शरण लें
  • निचले इलाकों में जलभराव से सतर्क रहें
  • मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखें
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
  • बीजापुर
  • दंतेवाड़ा
  • गरियाबंद
  • धमतरी
  • बालोद
  • राजनांदगांव
  • रायपुर
  • दुर्ग
  • महासमुंद
  • बलौदाबाजार
  • बेमेतरा
  • बिलासपुर
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम)
  • कोरिया
  • कोरबा
  • साथ ही एमएमएसी, केसीजी और एमसीबी क्षेत्रों को भी अलर्ट सूची (Nowcast Alert) में शामिल किया गया है।