Obscenity on the Expressway : नेता मनोहरलाल धाकड़ अश्लील वीडियो का बड़ा अपडेट…डिमांड पूरी न होने पर NHAI कर्मचारियों का ब्लैकमेल मामला…यहां देखें Video

Spread the love

मंदसौर, 26 मई। Obscenity on the Expressway : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखने वाले बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ भानपुरा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 285 (सार्वजनिक मार्ग में अवरोध) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

भानपुरा थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी ने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला धाकड़ की पुरानी परिचित है और उसकी पहचान हो चुकी है। वहीं, परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही सफेद कार (MP 14 CC 4782) धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है।

मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मामले में ब्लैकमेलिंग की आशंका भी जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वीडियो संभवतः भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के हाइवे कंट्रोल रूम से लीक हुआ है। कंट्रोल रूम में उस समय ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। यदि किसी की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, धाकड़ को उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा ने अपने राष्ट्रीय सचिव पद से बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि उनकी पत्नी सोहन बाई मंदसौर जिला पंचायत की वार्ड नंबर-8 से सदस्य हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, महिला की पहचान और वायरल वीडियो के स्रोत की गहराई से जांच कर रही है। महिला सह-आरोपी की तलाश भी जारी है। पूरे मामले में गिरफ्तारियां और जांच की प्रक्रिया सक्रिय रूप से चल रही है।

यह घटना न सिर्फ राजनीतिक हलकों में सनसनी का कारण बनी है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा करती है कि हाइवे जैसी जगहों पर गोपनीय निगरानी फुटेज किस प्रकार लीक हो सकते हैं और उनका दुरुपयोग कैसे हो सकता है।