Officers Colony : बड़ी खबर…! IAS सुधाकर खलखो के बंगले में खड़ी कार में लगी आग…देखें तस्वीरें

Spread the love

रायपुर, 22 नवंबर। Officers Colony : रायपुर के आफिसर्स काॅलोनी में आईएएस सुधाकर खलखो के बंगले में खड़ी कार में आग लग गयी। बताया जा रहा है जब तक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, इतनी देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और बगल में खड़ी एक इनोवा कार भी इसकी चपेट में आकर जल गयी। उधर घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक ये घटना गंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि राजधानी रायपुर के आफिसर्स कालोनी में मंगलवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आईएएस अफसर सुधाकर खलखो के बंगले में खड़ी कार में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि टाटा नेक्सान ईवी कार को घर के लोग बिजली के बोर्ड से कनेक्टर कर चार्ज कर रहे थे। कार को चार्जिंग में लगाकर घर के लोग बाजार चले गये थे। इसी दौरान अचानक कार की बैटरी में ब्लास्ट (Officers Colony) हो गया और कार में आग लग गयी।