मुजफ्फरपुर, 30 दिसम्बर| Old Man Fell In Love With The Young : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। मदरसा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा को वहां पढ़ाने वाले एक 45 साल के मौलाना ने शादी की नीयत से अगवा कर फरार हो गया।
बाद में मौलान को गिरफ्तार किया गया। मौलाना मनियारी स्थित मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था। पढ़ाते-पढ़ाते मौलाना को छात्रा से प्यार हो गया। फिर क्या उसने छात्रा से निकाह करने का मन बना लिया।
मौलाना ने भागने का प्लान बनाया और छात्रा को लेकर फरार हो गया। छात्रा के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने मनियारी थाना में छात्रा के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता की मां ने पुलिस से पुत्री को सकुशल मुक्त कराने की गुहार लगाई।
पुलिस को दिए आवेदन में छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि मदरसा के मौलवी ने गलत नीयत से उनकी बेटी का अपहरण किया (Old Man Fell In Love With The Young)है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस ने एक टीम गठित कर छात्रा को सकुशल मुक्त करा लिया। वहीं, मौलाना को गिरफ्तार कर लिया।
लड़की से कर चुका है निकाह?
पूछताछ में मौलाना ने बताया कि वह लड़की से निकाह कर चुका है। पुलिस ने बताया कि मामला मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां दो दिन पहले मदरसे में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा घर से कॉपी खरीदने की बात बताकर चौक की ओर निकली और फिर नहीं लौटी।
जब काफी खोजबीन की गई, तब पता चला कि उसे मदरसा के मौलाना के साथ जाते देखा गया है। इस दौरान मौलाना का फोन एक व्यक्ति के पास आया। बातचीत में बताया कि लड़की मेरे पास है, लेकिन लड़की से बातचीत नहीं कराई। मौलाना ने फोन पर बात करते हुए स्वीकार किया कि लड़की उसके साथ घर पर है और वह लड़की से शादी (Old Man Fell In Love With The Young)करेगा।
मामले को लेकर कई तरह की चर्चा
लड़की के परिजनों ने इस मामले की प्राथमिकी मनियारी थाने में दर्ज कराई, जिसमें मौलाना पर शादी की नीयत से लड़की के अपहरण का आरोप लगाया गया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए बताया कि उक्त मौलाना 45 वर्ष का है, जबकि मेरी पुत्री 16 वर्ष की है। उसके साथ गलत कार्य करने या करवाने का आरोप लगाया।
वहीं, मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
मौलान के पास कैसे पहुंची लड़की?
वहीं, मनियारी थाने के दरोगा प्रीति कुमारी ने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाली एक छात्रा के अपहरण का मामला थाने में दर्ज हुआ था। आरोपी मौलाना को बरियारपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान मौलाना ने दावा किया है कि लड़की खुद आई थी।
उसने कहा कि उसकी मंशा अपहरण करने की नहीं थी। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मौलाना से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।