Spread the love

मयूरभंज, 13 मई| On Duty Drunk Policeman : ओडिशा के मयूरभंज के कप्तीपदा थाना इलाके से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक पुलिस अधिकारी, जो ड्यूटी पर थे, पुलिस की वर्दी पहनकर खुलेआम शराब पीते नजर आए। जिन साहब की ये हरकत सामने आई है, उनका नाम एएसआई मित्रभानु बारिक है। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया है और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वर्दी में खुलेआम पी शराब

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एएसआई मित्रभानु बारिक एक सरकारी काम के सिलसिले में गांव के अंदरूनी इलाके में गए थे। उस दौरान वह ड्यूटी पर थे और पुलिस की वर्दी भी पहने हुए थे। हैरानी की बात ये रही कि वर्दी में ही वह खुलेआम शराब पी रहे थे। न उन्हें वर्दी का सम्मान दिखा, न ही अपनी जिम्मेदारी की फिक्र।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिक साहब एक झोपड़ी के अंदर खड़े हैं और उनके सामने शराब की बोतल और गिलास रखा (On Duty Drunk Policeman)है। वह आराम से खड़े होकर शराब पी रहे हैं, जैसे ये कोई आम बात हो। आस-पास कुछ लोग भी हैं, जो यह सब देख रहे हैं, लेकिन शायद उन्हें डराने वाला वह रौबदार वर्दी नहीं, बल्कि नशे में चूर एक गैर-जिम्मेदार पुलिसवाला दिख रहा है।

पुलिस अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल

इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। यह चुप्पी कई सवाल खड़े करती है, क्या पुलिस महकमे में ऐसे मामलों को दबा दिया जाता है? क्या वर्दी पहनने वाले की हर गलती माफ है?

एक तरफ सरकार और पुलिस प्रशासन जनता में भरोसा बनाने की बात करती है, तो दूसरी ओर ऐसे अफसर पुलिस की साख को ही गिरा देते हैं। वर्दी में शराब पीना न सिर्फ विभागीय नियमों का उल्लंघन (On Duty Drunk Policeman)है, बल्कि ये समाज में पुलिस की छवि पर भी सवाल खड़े करता है।