One Sided Love : एकतरफा प्यार का खौफनाक अंत…! युवती का हाथ पकड़कर घर के अंदर ले गया युवक…पहले लड़की फिर खुद को मारी गोली

Spread the love

आगरा, 03 अप्रैल। One Sided Love : एत्मादपुर के रहनकलां गांव में बुधवार को युवक ने भाई की ससुराल पहुंचकर साली की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। दोनों के शव कमरे में पड़े मिले। मामला आपसी होने के कारण दोनों के स्वजन चुप्पी साधे रहे। देर शाम तक पुलिस को भी शिकायतीपत्र नहीं दिया गया। पुलिस दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।

भाई के ससुराल पहुंचकर दिया वारदात को दिया अंजाम

जनपद फिरोजाबाद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव बजेरा निवासी अभिषेक की एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव रहनकलां में ससुराल है। बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे अभिषेक का छोटा भाई 20 वर्षीय दीपक कुमार बाइक से रहनकलां गांव में भाई की ससुराल पहुंचा और 20 वर्षीय साली ज्योति की तलाश करने लगा।

जानकारी के अनुसार सास सुनीता देवी ने दीपक से चाय-नाश्ते के बारे में पूछा तो उसने कोल्डड्रिंक की इच्छा जताई। सुनीता देवी फ्रिज से कोल्डड्रिंक और पानी लेने के लिए चली गईं। इसी दौरान युवक ज्योति को हाथ पकड़कर घर के एक कमरे में ले गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। करीब 15 मिनट तक बातचीत करने के बाद तमंचे से ज्योति को गोली मारने के बाद दीपक ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली।

युवती और स्वजन शादी के लिए नहीं थे तैयार

गोली चलने की आवाज सुनकर सुनीता देवी व अन्य स्वजन और ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव पड़े हुए थे। जानकारी मिलने पर युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार ज्योति से दीपक एकतरफा प्यार करता था। वह शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और स्वजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। शादी करने से मना करने पर ही युवक ने वारदात को अंजाम दिया। एसीपी पीयूषकांत राय ने बताया कि, तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

युवती पर शादी का बना रहा था दबाव

युवक लगातार युवती से शादी करने का दबाव बना रहा था। बुधवार को वह घर से तैयारी करके आया था। तमंचा और दो कारतूस लेकर भाई की ससुराल पहुंचा। ज्योति को कमरे में खींचकर ले जाते वक्त चीखने-चिल्लाने पर गोली मारने की धमकी भी दी, लेकिन स्वजन ने इसे अनसुना कर दिया। किसी ने इस तरह की वारदात की कल्पना नहीं की थी। वारदात के बाद से दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है।

युवक के भाई की शादी पांच साल पहले हुई

अभिषेक की शादी पांच साल पहले मृतका ज्योति की बड़ी बहन भारती से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दीपक भाई की साली ज्योति को पसंद करने लगा। रिश्तेदारों ने बताया कि उसने कई बार शादी के लिए कहा, लेकिन ज्योति ने हर बार मना कर दिया था।

पुलिस को कमरे से एक तमंचा व कारतूस के दो खोखे मिले हैं। एक खोखा जमीन पर पड़ा था व दूसरे तमंचे में फंसा था। इससे माना जा रहा है कि ज्योति को मारने के बाद युवक खुद भी आत्महत्या करने की तैयारी में आया था, इसीलिए वह दो कारतूस लेकर आया। युवक और युवती के स्वजन मामले में चुप्पी साधे हुए थे। दोनों ही पक्ष किसी भी तरह की कार्रवाई की नहीं चाहते थे। वारदात के बाद से दोनों ही परिवारों में मातम छाया हुआ था।

चार दिन पहले ही घर आया था युवक

ज्योति छलेसर के एसडी भदावर कालेज में बीटीसी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। युवती शिक्षिका बनना चाहती थी। वहीं युवक गुजरात में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह चार दिन पहले ही गांव आया था। युवक घर से कुछ देर में आने की बात कहकर बाइक से निकला था। किसी को यह अंदाजा नहीं था कि दीपक भाई की ससुराल जाकर इस तरह की वारदात को अंजाम देगा।