One Sided Love : एकतरफा प्यार का प्रतिशोध…! नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों में बम से उड़ाने की धमकी…प्रेमी से बदला लेने भेजा Email…बहुराष्ट्रीय कंपनी की महिला इंजीनियर गिरफ्तार

Spread the love

अहमदाबाद/चेन्नई, 25 जून। One Sided Love : देश के 12 राज्यों में बम धमकी वाले ई-मेल भेजने के सनसनीखेज मामले में एकतरफा प्यार और प्रतिशोध की चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस ने चेन्नई की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ‘डेलॉयट’ में काम करने वाली वरिष्ठ कंसल्टेंट और रोबोटिक्स इंजीनियर रेने जोशिल्दा को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि जोशिल्दा ने अपने प्रेमी दिविज प्रभाकर से शादी की उम्मीदें पाली थीं, लेकिन जब दिविज ने फरवरी में किसी और से विवाह कर लिया, तो वह प्रतिशोध की भावना से भर उठी। बदनामी के इरादे से उसने दिविज के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाकर देश के प्रमुख स्थलों पर बम धमाकों की धमकियां भेजीं।

वीपीएन, डार्क वेब और फर्जी आईडी का इस्तेमाल

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद की पहचान छिपाने (One Sided Love) के लिए तकनीकी तरीके अपनाए, जैसे वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN), डार्क वेब और कई फर्जी ईमेल आईडी। उसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बीजे मेडिकल कॉलेज, जिनेवा लिबरल स्कूल और दिव्य ज्योति स्कूल सहित अहमदाबाद के कई स्थलों को निशाना बनाते हुए कई ईमेल भेजे।

इसके अलावा उसने महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी धार्मिक आयोजनों और VIP दौरों से ठीक पहले धमकी भरे मेल भेजे।

छोटी सी गलती बनी गिरफ्तारी की वजह

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) शरद सिंघल के अनुसार, आरोपी को डिजिटल निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के जरिए ट्रैक किया गया। एक छोटी सी चूक ने पुलिस को उसके ‘डिजिटल ट्रेल’ तक पहुंचा दिया। चेन्नई स्थित घर से जोशिल्दा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि यह सब उसने दिविज प्रभाकर को बदनाम करने के इरादे से किया था।

दहशत का माहौल, लेकिन कोई वास्तविक खतरा नहीं

इन ई-मेल के बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया और संबंधित स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। राहत की बात यह रही कि सभी ईमेल फर्जी निकले और कहीं कोई विस्फोट नहीं हुआ। हालांकि, आम लोगों और स्कूलों में दहशत का माहौल जरूर बन गया।

महत्वपूर्ण सबूत बरामद

पुलिस ने जोशिल्दा के खिलाफ महत्वपूर्ण डिजिटल और कागजी साक्ष्य बरामद किए हैं। उसके खिलाफ आईटी एक्ट, आपराधिक साजिश और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तकनीकी जानकार जोशिल्दा ने अपनी पहचान छिपाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन अहमदाबाद साइबर पुलिस की सतर्कता ने उसे पकड़ लिया। अब वह कानून के शिकंजे में है, और उस पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।

प्रेमी को फंसाने को फैला रही थी दशहत

अहमदाबाद पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी रेनी जोशील्डा चेन्नई की रहने वाली है। वह रोबोटिक्स में प्रशिक्षित है और फिलहाल डेलॉइट में सीनियर कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत है। उसका दिविज प्रभाकर नाम के एक व्यक्ति से एकतरफा प्रेम संबंध था, जिससे वह शादी करना चाहती थी। लेकिन दिविज प्रभाकर ने फरवरी 2025 में किसी दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके चलते वह दिविज प्रभाकर के नाम से कई ईमेल आईडी बनाकर उसे फंसाना चाहती थी।

वह धमकियां भेजने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल (One Sided Love) करती थी और कभी भी अपने डिजिटल ट्रेल का खुलासा नहीं करती थी। 11 राज्यों की पुलिस हमारे संपर्क में है। उसकी एक गलती ने उसे चेन्नई तक ट्रैक करने में मदद की। हमने कई डिजिटल और कागजी सबूत बरामद किए हैं। इसके साथ ही हमने एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।