Open in Begusarai : ‘गिरिराज अमर झटका मीट’ की दुकान…! भाजपा नेता के ‘X’ किया पोस्ट…देखें

Spread the love

नई दिल्ली, 21 फरवरी। Open in Begusarai : बिहार के फायर ब्रांड भाजपा नेता गिरिराज सिंह का एक सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में है। यह पोस्ट भाजपा नेता के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ से किया गया है। इसमें भाजपा नेता मीट की दुकान का प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट करते हुए शेयर किया है।

बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय से भाजपा के सांसद हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- बिहार के बेगूसराय में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है। आने वाले समय में और भी झटका मीट की दुकानें खोली जाएंगी और उनका विस्तार किया जाएगा. और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार प्रसार करूंगा. अमर जी का ये कदम सराहनीय है।

सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने गिरिराज सिंह के इस पोस्ट को शेयर करते हुए कमेंट किए हैं। भाजपा नेता जो पोस्ट शेयर की है, उसमें एक पोस्टर दिख रहा है, जिस पर गिरिराज सिंह की तस्वीर है। पोस्टर पर लिखा गया है- गिरिराज अमर झटका मीट. मुर्गा एवं अंडा के थोक एवं खुदरा विक्रेता। वहीं ‘नोट’ में लिखा गया है- हमारे यहां शादी एवं अन्य पार्टी के अवसर पर ऑर्डर सप्लाई किया जाता है। पोस्टर में इसी के साथ पता (Open in Begusarai) भी लिखा गया है।