कटिहार, 08 मई। Operation Sindoor ki Gunj : भारतीय सेना की हालिया एयरस्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पूरे देश में देशभक्ति की नई चेतना भर दी है। इस ऐतिहासिक कार्रवाई का असर केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका प्रभाव देश के कोने-कोने में देखने को मिला। बिहार के कटिहार जिले में इस वीरता की एक मार्मिक झलक उस समय देखने को मिली जब एक नवजात बच्ची का नाम उसी ऑपरेशन के नाम पर ‘सिंदूरी’ रखा गया।

सिंदूरी बनी सेना की वीरगाथा की प्रतीक
यह घटना भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयरस्ट्राइक करने वाले दिन की है। उस दिन जब देश आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की सफलता का जश्न मना रहा था, उसी दिन कटिहार के एक नर्सिंग होम में संतोष मंडल और राखी कुमारी के घर एक बेटी ने जन्म लिया। इस ऐतिहासिक दिन को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए दंपति ने अपनी बच्ची का नाम रखा ‘सिंदूरी’।
परिजनों का कहना है कि जिस दिन भारतीय सेना ने आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार कर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया, उसी दिन उनके घर बेटी के रूप में सौभाग्य और खुशियां आईं। यह नाम उनके लिए केवल एक पहचान नहीं, बल्कि एक गर्वपूर्ण प्रतीक है। भारतीय सेना की वीरता, राष्ट्रप्रेम और अपने देश के लिए आत्मबलिदान के प्रति सम्मान का।
मातृत्व मिला मातृभूमि से
स्थानीय लोग भी इस पहल से भावुक हो उठे। गांव और आस-पास के इलाकों में ‘सिंदूरी’ नाम की चर्चा है और लोग इसे एक अनोखी देशभक्ति की मिसाल बता रहे हैं। यह नाम अब न केवल एक परिवार के लिए खास है, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गया है।
‘सिंदूरी’ अब सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि भारतीय जज़्बे, मातृत्व की ममता और सैन्य पराक्रम का संगम बन चुकी है। जैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश की रक्षा में एक गौरवशाली अध्याय बना, वैसे ही यह नाम भी आने वाले वर्षों में इस ऐतिहासिक पल की याद दिलाता रहेगा।