Opposition Leader: The way CM Bhupesh Baghel resigned as soon as he came to power...! Whom did Meenal Chaubey warn...? Listen to this VIDEOOpposition Leader
Spread the love

रायपुर, 5 दिसंबर। Opposition Leader : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही रायपुर के कांग्रेस रायपुर के कांग्रेस महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में जुट गई है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल की बैठक हो रही है।

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना है कि जिस तरह सीएम भूपेश बघेल ने सत्ता में जाते ही राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया, उसी तरह मेयर एजाज ढेबर को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने शहर के अधिकतम 70 वार्डों में जीत हासिल की है, इसलिए मेयर के पास बहुमत भी नहीं है, इसलिए नैतिकता के तौर पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 70 सीटों वाली रायपुर नगर निगम में 31 पार्षद भाजपा के और कांग्रेस के 39 पार्षद हैं। हाल ही में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले एक पार्षद अजीत कुकरेजा (Opposition Leader) को कांग्रेस पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।