नई दिल्ली, 29 मार्च| Orchestra At The Crematorium : हिंदू धर्म में श्मशान घाट पर मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन हाल में ही सोशल मीडिया पर श्मशान घाट का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्मशान घाट जैसी पवित्र और शोक से जुड़ी जगह पर लोगों ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया हुआ है। जिसमें एक लड़की डांस करते नजर आ रही है। लड़की के एक-एक ठुमके पर लोग अपने प्रियजनों के जाने का गम भुलाकर झूमते दिखाई दिए।
श्मशान घाट पर नचाई गई लड़की
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक श्मशान घाट पर शवों को जलाया जा रहा है। वहीं, बगल में कुछ युवक हुड़दंग मचा हे हैं। युवक नाचते-गाते नजर आ रहे (Orchestra At The Crematorium)हैं। थोड़ी देर बाद जैसे ही कैमरे का एंगल दूसरी तरफ जाता है।
वैसे ही देखा जा सकता है कि श्मशान घाट पर ही लोगों ने ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन करवा रखा है। जहां एक लड़की अपने ठुमके से लोगों पर कहर ढा रही है। ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ भी जुटी है। जो अपने लोगों के जाने का गम भुलाकर डांसर के ठुमके के दीवाने हुए पड़े हैं।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे इंस्टाग्राम पर @trendy_larka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी टिप्पणी भी दी है।
जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये बनारस है गुरु। दूसरे ने लिखा- पूरा भूत समाज आज खुश (Orchestra At The Crematorium)होगा। तीसरे ने लिखा- आज तो यमराज भी खुश हो गए। चौथे ने लिखा- कभी ख़ुशी कभी गम का शानदार उदाहरण। पांचवें ने लिखा- भूतों को तो मजा आ गया होगा।