Spread the love

नई दिल्ली, 04 अप्रेल। Orchestra Dance Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ वीडियो दिल को छू जाते हैं और अंदर की भावनाओं तक को झकझोर देते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का ऑर्केस्ट्रा में डांस कर रही लड़की की गोद में अपना सिर रखकर रोने लगा।

जैसे वह अपनी मां की गोद में सिर रख इस दुनिया के जुल्मों से छुटकारा पाना चाहता (Orchestra Dance Viral Video)हो। नजारा इतना भावुक था कि इसे देखने वालों की भी आंखें नम हो गईं। कई लोगों ने लड़के को दिल टूटा आशिक भी बताया।

लड़की के पास जाकर रोने लगा लड़का

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑर्केस्ट्रा में मंच पर डांस करने आई एक लड़की की गोद में लड़की अपना सिर रखकर सो जाता है। लड़के के इस हरकत पर वह डांसर विरोध नहीं जताती बल्कि उसे अपनी गोद में जगह देती है और प्यार से उसके सिर पर अपना हाथ फेरती (Orchestra Dance Viral Video)है। डांसर की इस छुअन से लड़का फूट-फूटकर रोने लगता है।

जैसे उसे किसी की याद आ गई हो। आमतौर पर लोग डांसर की अदाएं और ठुमके देखने ही आते हैं। लेकिन इस वीडियो ने यह दिखा दिया कि डांस करने वाली डांसरों का दिल कितना बड़ा होता है। लड़की पहले तो थोड़ा असहज होते दिखती है लेकिन जब उसे इस बात का एहसास होता है कि लड़के को फिलहाल उसकी जरूरत है तब वह उसे सांत्वना देने की कोशिश करती है।

वीडियो देख इमोशनल हुई पब्लिक

View this post on Instagram

A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld)

इस वायरल वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं, किसी का कहना है कि लड़की दिल टूटा आशिक है। तो किसी का मानना है कि लड़का शायद उस लड़की से प्यार करता था, और उसे ऑर्केस्ट्रा में डांस करते देख उसकी भावनाएं उमड़ पड़ीं, इसलिए वह उससे लिपटकर रोने (Orchestra Dance Viral Video)लगा। कई लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि दोनों के बीच पहले से जरूर कोई ना कोई रिश्ता रहा होगा, जो अब टूट चुका है, और इस मुलाकात ने उस दर्द को फिर से ताजा कर दिया।

हालांकि, वीडियो की असल कहानी क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।