Outside Assembly Kidnapping: Big news...! BJP woman MLA kidnapped at gunpoint... demanded 2 croresOutside Assembly Kidnapping
Spread the love

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण, 20 अगस्त। Outside Assembly Kidnapping : बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज से भाजपा महिला विधायक रश्मि वर्मा को राजधानी पटना से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया। विधायक रश्मि वर्मा को अगवा करने के बाद अपहरणकर्ता उन्हें मधुबनी ले आये और उनके परिजनों से फोनकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही, रंगदारी नहीं देने पर विधायक की हत्या की भी धमकी दी। हालांकि, राहत की बात यह है कि विधायक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें  मुक्त करा लिया है।

पूर्व परिचित है आरोपी

नरकटियागंज विधायक ने किडनैपिंग की घटना के दो दिन बाद गुरुवार को स्थानीय नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को दिए आवेदन में विधायक रश्मि वर्मा ने कहा है कि मोतिहारी शहर के जिला स्कूल के पास संजय सारंगपुरी कई दिनों से मेरा पीछा कर रहे थे। वह मेरे पूर्व परिचित हैं। मंगलवार को जब मैं विधानसभा से बाहर निकली तो जरूरी काम के नाम पर संजय ने मुझे अपनी गाड़ी में बुलाया।

गाड़ी में बैठते ही उन्होंने मेरे सिर पर बंदूक तान दिया। संजय सारंगपुरी की उस गाड़ी में एक चालक भी था। दोनों मिलकर मुझे पटना से मोतिहारी जबरन लेकर आए।

मोतिहारी लाने के बाद उन्होंने मेरे परिजनों से दो करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही, रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके स्वजनों की हत्या करने की धमकी भी दी।

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों पर फायरिंग

हालांकि, कुछ देर बाद परिवार के कुछ लोग उन्हें खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। इस बीच संजय के स्वजन और परिचित लोग भी वहां आ गए और मेरे परिजनों के ऊपर फायरिंग करने लगे। किसी तरह वहां से मेरे परिजन जान बचाकर भागे।

विधायक की ओर से दिए आवेदन के बाद अगरवा निवासी संजय सारंगपुरी ने भी नगर थाने में आवेदन देकर विधायक रश्मि वर्मा, उनके बेटे अंशु कुमार, नौकर छोटू और चालक जितेन्द्र पर घर में घुसकर तीन लाख के गहनों की लूटपाट, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी दी है।

नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विश्व मोहन चौधरी ने बताया है कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी।