Spread the love

नर्मदापुरम, 23 जुलाई। Pachmarhi Resort : नर्मदापुरम जिले में मढ़ई स्थित एक रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में इंदौर के युवक की मौत हो गई। युवक ने पूल ने छलांग लगाई। वह 40 सेकंड तक ऊपर नहीं आया। दोस्तों ने उसे अचेत हालत में बाहर निकाला और सीपीआर भी दी। फिर उसे अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना 20 जुलाई की है।

मौत का लाइव सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आया। युवक अपने 5 दोस्तों के साथ घूमने के लिए मढ़ई पहुंचा था। चेक इन के 20 मिनट बाद ही घटना हो गई। पांच में से चार लोग फायर सेफ्टी इंजीनियर हैं, जबकि मृतक पीएससी की तैयारी कर रहा था। मृतक का नाम राहुल नागर है। वह इंदौर के इमली बाजार का रहने वाला था। इंदौर के ही रहने वाले दीपक तिवारी, रजत जैन, हितेश निमाड़, राहुल नागर व शुभम जैन बचपन के दोस्त हैं।

मृतक के दोस्तों ने बताया कि, 20 जुलाई को इंदौर से पचमढ़ी घूमने का प्लान कर कार से निकले थे। पचमढ़ी में रूम उपलब्ध नहीं होने से मढ़ई पहुंच गए। यहां ड्रीम व्यू रिजॉर्ट में दोपहर 2.20 बजे चेक इन किया। 10 मिनट बाद पांचों लोग नहाने के लिए स्विमिंग पूल पर पहुंच गए। यहां बैठकर एंजाॅय करने लगे।

बेहोशी की हालत में पूल से निकाला

इस दौरान दोपहर 2.47 बजे राहुल ने पूल में छलांग लगा दी। करीब 25-30 सेकंड तक जब वह बाहर नहीं आया, तो हमें चिंता हुई। उसे पूल से बाहर निकाला। वह बेहोश हो गया था। उसे सीपीआर भी दिया। होश नहीं आने पर गाड़ी से सोहागपुर स्थित अस्पताल के लिए रवाना हुए। हड़बड़ाहट में निंभौरा में नहर के पास मोड़ पर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद लिफ्ट लेकर राहुल को सोहागपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।’

रिजॉर्ट प्रबंधन ने नहीं की मदद

दोस्त दीपेश तिवारी ने बताया, ‘राहुल को पूल से निकालने व अस्पताल पहुंचाने में रिजॉर्ट प्रबंधन ने मदद नहीं की। यहां एम्बुलेंस भी नहीं मिली। खुद की कार से ले जाना पड़ा। राहुल को स्विमिंग कॉस्ट्यूम में ही अस्पताल लाए थे। कुछ देर बार रिजॉर्ट मैनेजमेंट के कर्मचारी यहां आकर कपड़े वापस ले गए।

रिजॉर्ट के मैनेजर नीतेश चतुर्वेदी का कहना है, हमने तुरंत मदद की। व्हीलचेयर लेकर कर्मचारी खुद गए। उसे गाड़ी तक पहुंचाया। एम्बुलेंस मिलती नहीं, इसलिए उनकी ही गाड़ी से अस्पताल के लिए रवाना किया। पीछे से मैं खुद बाइक से पहुंचा था। उधर, राहुल के भाई गोलू नागर ने बताया कि वह एमपीपीएससी की लंबे समय से तैयारी कर रहा था।

दिल्ली में प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारी कर इंदौर आया। पीएससी की दो बार प्री परीक्षा पास कर चुका था। उसका कहना था कि मेंस एग्जाम अच्छा गया है। रिजल्ट आने का इंतजार था। सभी को भरोसा था कि राहुल प्रशासनिक अधिकारी बनेगा।

हार्टअटैक की आशंका

डॉ. सुधांशु सेन का कहना है कि राहुल के फेफड़ों में पानी भरा है। बायीं ओर आंख के ऊपर मस्तक पर चोट है, जिससे ब्लीडिंग हुई है। एसडीओपी संजू चौहान ने बताया कि राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। हार्टअटैक की भी आशंका है। पीएम रिपोर्ट, डेटम टेस्ट में कारण स्पष्ट हो जाएगा।

You missed