Spread the love

नई दिल्ली, 28 मार्च| Padha-Likha Rikshaw Wala : सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं। कुछ वीडियो हादसे या फिर लोगों की अतरंगी हरकतों के होते हैं तो कुल लोग अपने दिमाग से अलग-अलग कंटेंट लिखते हैं और फिर उनपर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं।

सोशल मीडिया पर बहुत सारे यूजर्स हैं जो इन सभी वीडियो को देखते भी हैं। आप भी उन वीडियो को देखते ही होंगे। इन्हीं सब वीडियो में से कुछ जो लोगों को पसंद आते हैं या उनका ध्यान खींचते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी ई-रिक्शा वाले के पास जाता है और उसे बोलता है कि वो उससे तीन सवाल पूछेगा और सभी के सही जवाब देने पर वो उसे 500 रुपये (Padha-Likha Rikshaw Wala)देगा। पहले तो वो दो सवाल बहुत ही आसान वाले पूछता है जिसके वो सही जवाब देता है।

वो तीसरा सवाल साइंस का पूछ लेता है क्योंकि उसे लगा होगा कि वो जवाब नहीं देगा। वो तीसरे सवाल में उससे न्यूटन का थर्ड लॉ पूछता है और ई-रिक्शा वाला उसका बिल्कुल सही जवाब देता है। फिर क्या था वो खुद उसके हाथ से पैसे ले लेता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by SARCASMICGAG – Harsh Chaudhary (@sarcasmicgag)

आपने अभी जो वीडियो देखा वो रियल है या फिर स्क्रिप्टेड है, इसकी जानकारी तो नहीं मगर उसे इंस्टाग्राम पर sarcasmicgag नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा (Padha-Likha Rikshaw Wala)है, ‘गलत पंगा ले लिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 8 लाख 80 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हल्के में ले रहा था। दूसरे यूजर ने लिखा- समझा था गंवार निकला समझदार। तीसरे यूजर ने लिखा- गलत बंदे से सवाल पूछ लिया। वहीं कई यूजर्स ने इसे स्क्रिप्टेड वीडियो बताया।