Pahalgam Attacks: Army takes big action after terrorist attack...! Strong counter attack in Baramulla...2 terrorists killed...weapons recovered, see herePahalgam Attacks
Spread the love

श्रीनगर, 23 अप्रैल। Pahalgam Attacks : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।

सेना के मुताबिक, आतंकियों ने सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए। घटनास्थल से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह कार्रवाई उस व्यापक सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है जो हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था। गौरतलब है कि इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था।

सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि किसी भी तरह की और घुसपैठ या आतंकी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।