Pahalgam Terror Attack : बीजेपी के राज्यसभा सांसद खतरनाक बयान…! पहलगाम आतंकी हमले पर क्या कहा…? यहां सुनें Video

Spread the love

नई दिल्ली, 24 मई। Pahalgam Terror Attack : हरियाणा के बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकियों का मुकाबला महिलाओं को करना चाहिए था। उनका कहना था कि महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करती तो कम लोग मरते। यह बयान भिवानी में देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इस दौरान विधायक कपूर बाल्मीकि, विधायक घनश्याम सर्राफ और जिला प्रधान वीरेंद्र कौशिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रामचंद्र जांगड़ा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने इसकी आलोचना की है। उनके इस बयान को महिलाओं के प्रति असंवेदनशील और आपत्तिजनक माना जा रहा है।

हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करती

रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महिलाओं के अहिल्याबाई और झांसी की रानी बनकर मुकाबला करने की बात कही। महिलाएं हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करती तो कम लोग मरते। संगोष्ठि के बाद रामचंद्र जांगड़ा पहलगाम आतंकी हमले के आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के सवाल को टाल गए। उन्होंने कहा कि भले आरोपी ना पकड़े गए पर हमारी सेना ने उनके ठिकानों और आकाओं को नेस्तनाबूद किया है।

दीपेंद्र हुड्डा पर बोला जबर्दस्त हमला

इसके साथ की सांसद जांगड़ा ने कहा कि कल रोहतक मीटिंग में कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और डीसी के बीच प्रोटोकॉल को लेकर हुई बहस पर दीपेंद्र को अहंकारी कहा। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा समय पर मीटिंग में आते तो डीसी उन्हें रिसीव जरूर करते। वहीं कुरूक्षेत्र में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा से बीजेपी पार्षद द्वारा मारपीट करने को सांसद जांगड़ा ने गलत बताया। उन्होंने कहा कि भले अरोड़ा कांग्रेस विधायक हों, पर (Pahalgam Terror Attack) उनकी बात सही थी कि बैठक में प्रतिनिधि ना आएं।