Painful Incident: 9-month-old innocent fell in a water-filled bucket... died in agonyPainful Incident
Spread the love

गाजियाबाद, 17 जुलाई। Painful Incident : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-पांच की कामना सोसाइटी में पानी से भरी बाल्टी में नौ माह का बच्चा गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।

घटना के दौरान बच्चे की मां सो रही थी। मां को पता ही नहीं था कि बच्चे तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहा है। जब वो जागी तो बाथरूम में गई, वहां देखा तो बच्चे का शव बाल्टी में पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई और जांच सुरू कर दी है।