Spread the love

राजगढ़, 15 जनवरी। Painful Suicide : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पत्नी के छोड़कर जाने से दुखी एक युवक ने रविवार को ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जीरापुर के झाड़मऊ के रहने वाले बालमुकुंद वर्मा ने सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह बताया। वो कह रहा है- मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मेरी पत्नी ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। मेरी जमीन, प्लॉट और मेरी जायदाद बिकवा दी। अब वो मुझे छोड़ कर दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही है।

वीडियो में बालमुकुंद ने अपने साथ हुए अन्याय का जिक्र करते हुए भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद से न्याय की गुहार लगाई। रविवार शाम को वीडियो अपलोड करने के फौरन बाद वो ट्रेन के सामने कूद गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी माैत हुई। युवक के परिजन ने बताया कि पत्नी के व्यवहार से वह काफी समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो और उसमें लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।

पुल पर बनाया वीडियो

ट्रेन के सामने कूदा जानकारी के मुताबिक बालमुकुंद वर्मा निजी स्कूल बस में हेल्पर था और अपनी पत्नी के साथ पचोर में रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी किसी सुरेश नाम के व्यक्ति के साथ लसुडिया जाकर रहने लगी। उसने मनाना भी चाहा, लेकिन वह लौटकर नहीं आई। इसके बाद से ही बालमुकुंद दुखी रहता था। रविवार शाम को वह अपने घर बलबट पुरा कॉलोनी से बाइक से नेवज नदी के पुल पर गया। बाइक खड़ी कर उसने वीडियो बनाया। इसी दौरान आई इंदौर-कोटा ट्रेन से टकरा गया। ट्रेन पायलट ने हादसे की सूचना पचोर स्टेशन को दी।

स्टेटस पर डाला वीडियो

वीडियो बनाता रहा ट्रेन से टकराकर वो नदी के पुल पर बने ट्रॉली गार्ड में गिर गया था। उसने मदद के लिए पुकारने की बजाय लगातार वीडियो शूट किया। अपने स्टेटस पर वीडियो डाला। पुलिस पहुंची, तब बालमुकुंद नीचे गिरा हुआ था और पूरी तरह से भीगा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है, ट्रेन की टक्कर के बाद भी जान बची तो आत्महत्या करने नदी में कूदा होगा।

ट्रेन की टक्कर से बायां पैर टूट गया था स्टेशन से मिली सूचना के बाद पचोर पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल को इलाज के लिए पचोर अस्पताल (Painful Suicide) पहुंचाया। यहां से बालमुकुंद को राजगढ़ रेफर किया गया। ट्रेन की टक्कर से बायां पैर टूट गया था। सोमवार को ज्यादा खून बहने से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।