नई दिल्ली, 10 नवंबर। PAK vs ENG : मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शनिवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का दूसरा मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के इरादे से उतरेगी, जो असंभव दिख रहा है. दरअसल, अंतिम-4 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड पर 287 या इससे अधिक रन से जीत दर्ज करनी होगी. अगर, टीम लक्ष्य का पीछा करती है तो उसे 16 गेंदों में जीतना होगा. ऐसे में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने चार और पाकिस्तान ने पांच मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.
बता दें कि, गत विजेता इंग्लैंड अपनी गलतियों के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है. अगर उसके बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की होती तो वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर नहीं होते. बावजूद इसके पिछले मैच में नीदरलैंड पर जीत से उन्हें कुछ आत्मविश्वास मिलेगा. टीम की गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम मैच से पहले ही दबाव में होगी. उसपर उम्मीदों की बोझ होगी. अब तो समय ही बताएगा कि दबाव में टीम निखरती है या फिर बिखरती है. पाकिस्तानी टीम इस मैच में खुलकर खेलना चाहेगी क्योंकि, वह अपने अभियान को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगी. खिलाड़ियों को अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैड : जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टॉ, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.