सिरसा, 9 मई| Pakistani Missile Viral Video : भारत और पाकिस्तान के बीच अभी जो तनाव की स्थिति बनी हुई है, उससे तो हर कोई अवगत होगा। यह तनाव की स्थिति कैसे बनी, वो सब भी आपको पता ही होगा। भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया।
उसके बाद पाकिस्तान ने भारत की जगहों को निशाना बनाते हुए मिसाइल दागने लगा लेकिन हमारी भारतीय सेना और हमारे डिफेंस सिस्टम के आगे पाकिस्तान के मिसाइल का हमेसा पोपट ही हुई (Pakistani Missile Viral Video)है। आज भी ऐसा ही हुआ जब भारत ने पाकिस्तान के एक मिसाइल को सिरसा में मार गिराया। उसका एक वीडियो वायरल हो रहा है|
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोगों ने अपने हाथ में एक मिसाइल को पकड़ा हुआ है। यह वही मिसाइल है जिसे सुबह भारत ने सिरसा में मार गिराया था। पाकिस्तान के मिसाइक को दागने के बाद लोगों ने इस मिसाइल को उठाकर गाड़ी में लोड किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा (Pakistani Missile Viral Video)है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग मजे से इसे उठाकर लोड कर रहे हैं जैसे वो कोई फेल मिसाइल नहीं बल्कि कुछ नॉर्मल का सामान है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BeniwalRajesh1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘सिरसा में पाकिस्तान की फुस्स मिसाइल गाड़ी में लोड करते ग्रामीण।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई जी सिरसा तक आना बहुत बड़ी बात है, सिरसा लगभग 150 km होगा बॉर्डर से? दूसरे यूजर ने लिखा- पाकिस्तान के पास सब रद्दी का माल है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसी मिसाइल में भारत वाले सुबह दूध बेचने (Pakistani Missile Viral Video)जावे, अबे पाकिस्तानियों चीन ने तुम्हें मिसाइल की जगह दूध बेचने के ड्रम दिए बारूद भर कर।