Spread the love

धमतरी। धमतरी जिले में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी में लापरवाही बरतने वाले एक पंचायत सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही दो सचिव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। इस कार्रवाई से पंचायत सचिवो में हडकंप मच गया है।

दरअसल गोठानों में गोबर खरीदी कर अधिकाधिक वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन कर जैविक खेती को बढ़ावा देने एंव समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम किया जा रहा है। गोबर खरीदी एवं कम कन्वर्जेंस वाले गोठानों के पैरामीटर में प्रगति लाने के निर्देश जिले के सभी पंचायत सचिवो को दिया गया है। इसके बाद भी गोबर खरीदी कार्य को कई पंचायत सचिव गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत केकराखोली के पंचायत सचिव नोहर नेताम को सीईओ जिला पंचायत रोक्तिमा यादव ने सस्पेंड कर दिया है।