Spread the love

मेरठ, 20 दिसम्बर| Pandit Pradeep Mishra : मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मचने से कई महिलाएं और बुजुर्गों के दबने की खबर है। बताया जाता है कि प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान यह भगदड़ मची है। आज कथा का छठा दिन है।

जानकारी के मुताबिक बाउंसर्स के रोकने पर धक्का-मुक्की के बाद भगदड़ मच गई। कथा में रोज़ एक लाख से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि मेरठ के परतापुर क्षेत्र में पिछले 6 दिनों से शिव महापुराण की कथा चल रही (Pandit Pradeep Mishra)है।

मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ महिलाएं गिरी थीं उन्हें उठा लिया गया है। मौके पर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि कथा के लिए सभी आवश्यक परमीशन पहले ही ले ली गई थी। उन्होंने कहा कि एंट्री गेट पर थोड़ी सी भीड़ थी जिसमें कुछ महिलाएं गिर गईं।  किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं (Pandit Pradeep Mishra)है।