Pankaj Tripathi Father's Death: A mountain of sorrow broke down on this actor of OMG 2, father passed awayPankaj Tripathi Father's Death
Spread the love

मुंबई, 21 अगस्त। Pankaj Tripathi Father’s Death : एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता बनारस तिवारी का 99 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं पिता के निधन की खबर मिलते ही पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के लिए रवाना हो गए हैं।

पंकज त्रिपाठी के पिता बढ़ती उम्र के चलते स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से परेशान चल रहे थे, जिसकी वजह से 99 साल की उम्र में उनके पिता ने आखिरी सांस ली। बनारस तिवारी का अंतिम संस्कार आज उनके करीबी लोगों की मौजूदगी में किया जाएगा।

You missed