झांसी, 05 अगस्त। Parents Injured : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने कुल्हाड़ी से वार कर माता-पिता और भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिर आरोपी युवक ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मृतक मानसिक तौर पर विच्छेद बताया जा रहा है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
माता-पिता से शादी करवाने का बना रहा था दबाव
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि मृतक अपने परिजनों पर खुद की शादी का दबाव बना रहा था। यह घटना जनपद के रक्सा थाना क्षेत्र में ग्राम राजपुर में हुई। यहां रहने वाले 52 वर्षीय दिनेश समेले अपनी 48 वर्षीय पत्नी प्रवेश और दो बेटे राहुल, सुमित और बेटी सोनिया के साथ रहते हैं। वो खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। परिजनों के मुताबिक राहुल मानसिक रूप से विच्छित था और माता-पिता से शादी करवाने का दबाव बना रहा था। जिसे लेकर घर में झगड़ा होता था।
रविवार रात उसका अपने पिता के साथ झगड़ा हुआ इस कारण सोमवार सुबह उसने गुस्से में आकर पहले परिवार पर जानलेवा हमला किया फिर कुए में कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक का रिश्तेदार धीरज समेले ने बताया कि हमारे चाचा का लड़का पिछले 7-8 साल से मानसिक रूप से विच्छित था। सोमवार हैंडपंप से पानी भरने के बाद वह घर आया और सो रहे माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पास में सो रहे उसके भाई सुमित ने माता-पिता को बचाने का प्रयास किया तो उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और वह भाग गया। इसके बाद कुएं में कूद कर सुसाइड कर ली।
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू
पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र रक्सा के ग्राम राजापुर में रहने वाला राहुल समेले करीब 24 वर्षीय मानसिक रूप से विच्छित था। वो माता-पिता से अपनी शादी करवाने का दवाब बना रहा था। मानसिक रूप से विच्छित होने के कारण पिता उसकी शादी नहीं करवा रहे थे। इसी कारण गुस्से में आकर सोमवार सुबह उसने परिवार के लोगों पर कुल्हाड़ी से वार कर जानलेवा किया। इसके बाद स्वयं कुएं में कूद कर सुसाइड कर ली। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Parents Injured) के लिए भेज दिया है।