रायपुर. बगैर सूचना के अचानक ड्रीम इंडिया स्कूल को बंद करने से पालकों में आक्रोश है. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पढ़ने वाले 910 बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है. स्कूल बंद होने पर पालक और बच्चों ने शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर का घेराव किया.
आरटीई के तहत बच्चों के ट्रांसफर का प्रावधान नहीं है. शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है. ऐसे में अब पालकों ने सवाल उठाया है कि उनके बच्चे अब कहां पढ़ाई करेंगे? आपको बता दें कि ड्रीम इंडिया स्कूल की बिल्डिंग में उसी व्यवस्था के साथ क्यूरो स्कूल संचालित हो रहा है.
स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : DEO
तीन अलग अलग ब्रांच को बंद किया गया है, जिससे 910 बच्चे शिक्षा से वंचित हुए हैं. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, स्कूल बंद होने की कोई सूचना नहीं दी गई है. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बच्चों का साल खराब न हो, इसके लिए पहले ऑप्शन उनको नियमानुसार सरकारी स्कूल का दिया जाएगा.