नई दिल्ली, 6 मई। Parents Threw Party When Failed : आज के समय में आपको लगभग हर हाथ में स्मार्ट फोन देखने को मिल जाएगा। अब जितने लोगों के पास स्मार्ट फोन है लगभग वो सभी आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएंगे।
आपने भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाया हो और आप अगर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी देखा होगा कि हर दिन तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं।
उन्हीं सभी वीडियो के बीच में कुछ जो बहुत यूनिक होते हैं या फिर आमतौर पर न दिखने वाली चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि टेबल पर केक रखा है और पूरा परिवार साथ में खड़ा (Parents Threw Party When Failed)है। इसके बाद पहले मां और फिर पिता, अपने एक लड़के को बारी-बारी केक खिलाते हैं। लेकिन केक खिलाने का कारण बहुत ही अलग है।
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में एक लड़का 10वीं क्लास में सभी यानी 6 के 6 विषयों में फेल हो गया जिसके बाद घरवालों ने यह पार्टी रखी। वीडियो में केक की एक फोटो में भी मर्ज है जिस पर 10 वीं रिजल्ट, उसके मार्क्स और मिले हुए प्रतिशत भी लिए हुए हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @revengeseeker07 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ताना मारने का नया तरीका आ गया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया (Parents Threw Party When Failed)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- शर्मसार। दूसरे यूजर ने लिखा- पैरेंट्स भी एडवांस हो गए हैं आज कल। तीसरे यूजर ने लिखा- मारा नहीं क्या।