Parle-G Hobbyist: A shocking case...! 18-year-old Ramava eats only Parle-G since birth... eats 6-7 packets of biscuits in a day... see hereParle-G Hobbyist
Spread the love

नई दिल्ली, 01 मार्च। Parle-G Hobbyist : कर्नाटक में एक लड़की है, जो सिर्फ पारले-जी बिस्कुट खाना ही पसंद करती है।स्थिति यह है कि वह पिछले 18 सालों से हर दिन सिर्फ पारले-जी बिस्कुट ही खा रही हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक यह हैरान कर देने वाला मामला कर्नाटक की गोकुक तालुका का है। यहां रहने वाली रामावा रोजाना पारले-जी के छह से सात पैकेट खाती है। रामावा और उसका भाई बचपन से गाय के दूध के साथ पारले-जी खाते थे। भाई ने बाद में दूसरे चीजें भी खानी शुरू कर दीं लेकिन रामावा आज भी सिर्फ बिस्कुट ही खा रही है।

रामावा एक किसान परिवार से है, जो अपनी बेटी के लिए बिस्कुट और इलाज दोनों का ही खर्च नहीं उठा सकता। रामावा की मां को बचपन में दूध नहीं होता था इसलिए वो बच्चों को दूध और पारले-जी बिस्कुट ही खिलाते थे। इसके बाद मां-बाप ने उसे कुछ और खिलाने की भी कोशिश की लेकिन फायदा नहीं हुआ।

रामावा कहती है कि उसे कुछ और खाने का मन नहीं करता। साथ ही उसे नहीं पता कि अगर कंपनी ये बिस्कुट बनाना बंद कर देगी, तो उसका क्या होगा। रामावा की इस विशेष आदत का पता चलने पर राज्य के लेक व्यू हॉस्पिटल ने उस पर शोध करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, डॉक्टर भी रामवा की ये आदत छुड़ाने में कामयाब नहीं हो पाए।

डॉक्टरों का कहना है कि रामवा को कोई बीमारी नहीं है लेकिन सिर्फ बिस्कुट खाने से उसका शरीर उम्र के अनुसार विकसित नहीं हो पाया है। वह भविष्य में कुछ और भी खाना शुरू कर सकती है। उसे इस वक्त मनोवैज्ञानिक इलाज की जरूरत है।