नई दिल्ली, 13 फरवरी। Parliament Budget Session 2025 : संसद में बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन दो अहम बिल पर चर्चा होनी है। वक्फ संसोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट राज्यसभा के सामने रखी गई। बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने यह रिपोर्ट पेश की। हालांकि, इसके बाद ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी। नया इनकम टैक्स बिल भी आज संसद में पेश होगा। वक्फ संसोधन बिल इससे पहले भी संसद में पेश हो चुका है। हालांकि, विपक्ष के भारी विरोध के बीच इसे जेपीसी के पास भेज दिया गया था। अब जेपीसी की रिपोर्ट सदन में पेश की गई। हालांकि, जेपीसी में शामिल विपक्षी सांसदों ने आरोप लगाया था कि समिति ने उनकी बात नहीं सुनी। ऐसे में इस विषय पर फिर से हंगामा हो रहा है।
जब भी बड़ा बदलाव होता है, इस तरह की चीजें होती हैं : सभापति
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब भी कोई बड़ा बदलाव होता है तब इस तरह की चीजें होती हैं। नौवीं लोकसभा का सदस्य था, तब मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करने का प्रयास किया गया। इसके खिलाफ आंदोलन हुए और समय बदला। आज उससे अधिक आंदोलन हो रहा है कि हमें इसका लाभ मिलना चाहिए। वक्फ भी उसी दिशा में चल रहा है। जो लोग वेल में आए, इस प्रवृत्ति को गंभीरता से लिया है। आज भी अनदेखा नहीं किया है। इस विषय पर दरियादिली दिखाने का मतलब संविधान निर्माताओं का अपमान। तीन सदस्यों ने जो आचरण किया है, उस पर आज कार्यवाही समाप्त होने के पहले अगर सदन एक्शन न ले तो दूरगामी परिणाम होगा। राष्ट्रहित के खिलाफ संख्या जो भी हो, फर्क नहीं पड़ता, एक्शन होना चाहिए। जो कदम विधिमत उठाने चाहिए, उसी तरीके से संपादित हो। इसकी प्रक्रिया कैसे चलती है, इसकी जानकारी सभी को है।
विपक्षी सांसदों का वॉकआउट
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पर चर्चा के बीच विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले रिपोर्ट को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। वहीं, राज्यसभा से विपक्षी सांसद वॉकआउट (Parliament Budget Session 2025) कर चुके हैं।