नई दिल्ली, 19 सितम्बर। Parliament Special Session 2023 LIVE : संसद की कार्यवाही 96 साल पुराने संसद भवन से नए भवन में शिफ्ट होने जा रही है। भारत आज तमाम ऐतिहासिक पलों के गवाह पुराने संसद भवन को अलविदा कहेगा। इसी संसद भवन के भीतर आधी रात में देश की आजादी का ऐलान हुआ था। उसे ‘लोकतंत्र का संग्रहालय’ बनाने की तैयारी है। अब नए संसद भवन में नए भारत का भाग्य रचा जाएगा। आज सुबह 9:30 बजे संसद के पुराने भवन में सांसदों का फोटो सेशन होगा।
उसके बाद, 11 बजे सेंट्रल हॉल में समारोह होगा। सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम के बाद विधिवत पूजा के साथ नई संसद में प्रवेश शुरू होगा। लोकसभा की कार्यवाही संसद के नए भवन में दोपहर बाद 1:15 बजे शुरू होगी। नए संसद भवन में राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार दोपहर 2:15 से शुरू होगी।
संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है।केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुआ। पीएम ने जी20 से भारत की साख को मिली मजबूती का जिक्र किया। इस सत्र में सरकार चार बिल पेश करेगी, जिसको लेकर संसदीय बुलेटिन में जानकारी दी गई थी। हालांकि, विपक्ष ने एक बार फिर इस पर हंगामा किया।
विपक्षी पार्टियों ने इस विशेष सत्र में 9 मुद्दों पर सरकार को घेरने का एजेंडा बनाया था। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं ने बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर मीटिंग कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। इसको लेकर सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें 9 मुद्दे उठाए (Parliament Special Session 2023 LIVE) गए हैं।