Pat Cummins on Perth Test: 'More on us than Team India...', Kangaroo captain in fear before Perth TestPat Cummins on Perth Test
Spread the love

Australian captain Pat Cummins Pre-match press conference : बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुक्रवार (22 नवंबर) से पर्थ में शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलिया की नजरें पिछली दो सीरीज में मिली हार का बदला चुकता करने पर लगी होंगी. मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins on Perth Test ) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित क‍िया.

उन्होंने कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) जोरदार होने वाली है. इस दौरान उन्होंने माना क‍ि BGT में उनकी टीम पर ज्यादा प्रेशर है. वहीं उन्होंने यह भी कहा क‍ि टीम के ख‍िलाड़‍ियों को नकल करने की जरूरत नहीं है. 

कमिंस ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा,‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तो और भी प्रतिस्पर्धी होगी.’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा जो भारत से पिछली चार टेस्ट सीरीज हार चुकी है.

उन्होंने कहा,‘अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी, लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं.’ उन्होंने कहा,‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना शानदार होगा. भारतीय टीम बहुत अच्छी है, लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है.’

कमिंस ने यह भी कहा कि नए बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल करने की बजाय अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. वॉर्नर ने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली. कमिंस ने कहा,‘ उसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. डेविड वॉर्नर के जैसा खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. वह उसका खेल नहीं है.’

भारत के प्रतिभाशाली हरफनमौला और आईपीएल में सनराजइर्स हैदराबाद में अपने साथी खिलाड़ी नीतीश रेड्डी के बारे में उन्होंने कहा,‘वह काफी प्रभावी खिलाड़ी है.सनराइजर्स के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, लेकिन वह गेंद को स्विंग कराने में माहिर है.’