बागपत, 19 जून। Pati-Patni Aur Vo : बागपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला होटल में अपने प्रेमी के साथ गुलछर्रे उड़ाने पहुंची थी। तभी उसका पति पीछे से पुलिस लेकर वहां आ धमका। महिला ने जैसे ही अपने पति को पुलिस के साथ आते हुए देखा, वैसे ही वह होटल की छत से कूदकर वहां से फरार हो गई।
महिला के कूदने का वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को होटल की छत से कूदकर भागते हुए देखा जा सकता है।
प्रेमी संग होटल में रंगे हाथों पकड़ी गई महिला
सोशल मीडिया पर चर्चा में आया यह मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का है, जहाँ महिला को उसके पति ने पुलिस के साथ रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश (Pati-Patni Aur Vo)की, लेकिन महिला होटल की छत से कूदकर फरार हो गई। सूत्रों के अनुसार, महिला बागपत के थाना क्षेत्र छपरौली की रहने वाली है और उसके पति के साथ एसपी कार्यालय में महिला सेल में कॉउंसलिंग केस चल रहा है।
वह एसपी कार्यालय से तीसरी बार मिडिएशन करके लौट रही थी। लौटते समय महिला बागपत से बड़ौत की बस में बैठी और फिर बड़ौत पहुंचने के बाद अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर एक होटल पहुंची, जो ‘हॉलिडे होटल’ के नाम से संचालित हो रहा है।
वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस
महिला के पति ने गुप्त रूप से उसका पीछा किया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर पुलिस बल को मौके पर बुला लिया। जैसे ही पुलिस होटल (Pati-Patni Aur Vo)पहुंची, महिला घबरा गई और पकड़े जाने के डर से लगभग 12-13 फीट ऊंची होटल की छत से छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और होटल की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।