IFS Transfer: Chhattisgarh government transferred 35 IFS officers, see orderIFS Transfer
Spread the love

दमोह, 07 अप्रैल। Patients Die After Heart Surgery : दमोह जिले में एक मिशनरी अस्पताल में फर्जी डॉक्टर के हाथों हार्ट सर्जरी के बाद 7 मरीजों की मौत के सनसनीखेज मामले ने भूचाल मचा दिया है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, वहीं डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अस्पताल और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही है।

बताते चलें कि, मिशन अस्पताल में जनवरी-फरवरी के दौरान 7 मरीजों की मौत के बाद यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और अधिवक्ता दीपक तिवारी ने कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि खुद को ब्रिटेन का मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर बताने वाले एन जॉन केम ने बिना अनुभव के हार्ट सर्जरी की, जिससे जिसने मरीजों की जान चली गई।

जांच में पता चला कि यह एक फर्जी डॉक्टर असल में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है, जिसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद का नाम एन जॉन केम बताकर अस्पताल में नौकरी हासिल की थी। कलेक्टर के आदेश पर जांच कमेटी ने अस्पताल से दस्तावेज जब्त किए, जिसमें आरोपी के फर्जी प्रमाणपत्रों का खुलासा हुआ।

तिवारी ने दावा किया कि सात मौतों की पुष्टि जांच में हुई है, हालांकि वास्तविक संख्या इससे अधिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि एक पीड़ित ने उनसे संपर्क कर घटना का खुलासा किया था।

पीड़ित के मुताबिक, वह अपने दादाजी को हार्ट की समस्या के लिए अस्पताल ले गया था, लेकिन डॉक्टर पर शक होने पर उसने ऑपरेशन नहीं कराया और उन्हें जबलपुर ले गया, जहां वे स्वस्थ हो गए। इस शिकायत के बाद जांच शुरू हुई, लेकिन आरोपी फरार हो गया।

देश के कई शहरों में किया धोखाधड़ी

जांच में सामने आया कि नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन केम का विवादों से पुराना नाता है। हैदराबाद में उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज है और वह देश के कई शहरों में धोखाधड़ी कर चुका है। साल 2023 में उसने ट्विटर पर वेरिफाइड आईडी से ट्वीट कर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी, जिसमें कहा गया था कि फ्रांस के दंगों को रोकने के लिए योगी को भेजा जाए। इस ट्वीट ने सुर्खियां बटोरी थीं और कई नेताओं ने इस पर कटाक्ष किया था। उसने योगी और बिहार सीएम नीतीश कुमार के साथ फर्जी फोटो भी साझा किए थे। दमोह से पहले वह नरसिंहपुर में भी नौकरी कर चुका है और होटलों में रहकर अचानक गायब होने की उसकी आदत रही है।

जांच पूरी होने पर होगी कार्रवाई

जिला कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा, “मामला जांच में है, इसलिए अभी कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। जांच पूरी होने पर कार्रवाई होगी।” 

वहीं, सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अस्पताल पर आयुष्मान योजना के तहत सरकारी फंड के दुरुपयोग का भी आरोप है, जिसकी जांच एनएचआरसी कर रहा है।

CM मोहन यादव का बयान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में इस घटना पर बड़ा बयान देते हुए कहा, “हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। मैंने हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं कि ऐसे और भी मामले हों तो कड़ी कार्रवाई करें। इस तरह की छिपी बातें सामने आने पर तुरंत एक्शन होता है, इसी कारण हमारी सरकार की साख बनी है”।