Patwari Transfer: 125 Patwaris transferred...! Have to join by 7th April...See the Jumbo List herePatwari Transfer
Spread the love

रायपुर, 05 अप्रैल। Patwari Transfer : बड़ी संख्या में पटवारियों का तबादला किया गया है। ये वो पटवारी हैं, जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे। अब इन्हें नयी जगह पर भेजा गया है। कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के अलग-अलग तहसीलों में लंबे समय से पदस्थ पटवारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक तहसील से दूसरे तहसील में तबादला किया है।

उन्होंने तहसील कोरबा के 11, अजगरबहार के 5, भैंसमा के 8, बरपाली के 13, करतला के 8, दीपका के 8, कटघोरा के 12, दर्री के 8, हरदीबाजार के 10, पाली के 13, पोड़ी उपरोड़ा के 21, और पसान के 8 पटवारियों कुल 125 पटवारियों का स्थानान्तरण अलग-अलग तहसीलों में किया है। उन्होंने संबंधित पटवारियों को 7 अप्रैल 2025 तक कार्य भार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।