रायपुर, 28 अगस्त। PCC chief Allegation : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य लोकसेवा आयोग (CGPSC) जैसी प्रतिष्ठित संस्था को मजाक बना दिया है।
जांचकर्ता के नाम हुए सार्वजनिक
दीपक बैज ने कहा कि पीएससी की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाएं जांचने वाले शिक्षकों के नाम सार्वजनिक हो रहे हैं, जो गोपनीयता के नियमों का उल्लंघन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिलासपुर पीजीबीटी कॉलेज के डेपुटेशन शिक्षक, जैसे विद्याभूषण शर्मा, सलीम जावेद और कॉलेज की प्रिंसिपल का नाम सामने आया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब कक्षा 5 की परीक्षा तक में मूल्यांकनकर्ता गोपनीय रहते हैं, तो एसडीएम, डीएसपी जैसे प्रशासनिक पदों के लिए हुई परीक्षा में यह लापरवाही कैसे हुई?
बैज ने मांग की कि इस मामले में भी सीबीआई जांच कराई जाए ताकि पीएससी की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर से उठता विश्वास बहाल हो सके।
बस्तर में भारी बारिश से तबाही, सरकार दे मुआवज़ा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बस्तर में लगातार हो रही बारिश पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई गांवों का संपर्क टूट गया है, सैकड़ों घर ढह चुके हैं, और लोगों के पास खाने तक को अनाज नहीं बचा है।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वो तुरंत मुआवज़ा, राशन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी राहत कार्य नाकाफी और धीमे हैं।
अमेरिकी टैरिफ से छत्तीसगढ़ के निर्यात पर 95% असर
बैज ने अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 50% आयात शुल्क (टैरिफ) को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा नुकसान छत्तीसगढ़ के उत्पादकों और कारीगरों को होगा।
राज्य से अमेरिका को गैर-बासमती चावल, तेंदूपत्ता, जड़ी-बूटियां, हस्तशिल्प, लकड़ी की मूर्तियां और धातु कला जैसी चीज़ें निर्यात होती थीं। लेकिन अब ये उत्पाद बेहद महंगे हो जाएंगे, जिससे उनकी मांग घटेगी और बेरोजगारी बढ़ेगी।
शांति नगर को ऑक्सीजोन बनाया जाए
रायपुर के शांति नगर इरिगेशन कॉलोनी को तोड़कर वहां होटल, मॉल और क्लब बनाए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए बैज ने कहा कि रायपुर पहले ही हरियाली और खुले मैदानों की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि शांति नगर को ऑक्सीजोन या खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाए।
यदि सरकार को मॉल और होटल बनाने ही हैं तो नया रायपुर (PCC chief Allegation) में बनाए, जहां पर पर्याप्त खाली भूमि और अवसंरचना मौजूद है। दीपक बैज के इन बयानों से स्पष्ट है कि कांग्रेस भाजपा सरकार को युवाओं, किसानों, और आम नागरिकों के मुद्दों पर लगातार घेरने की रणनीति अपना रही है।