Spread the love

अमरावती, 19 जनवरी| People Crossed Limits Of Cruelty : जिले के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां काला जादू करने के संदेह में 77 वर्षीय एक वृद्ध महिला की पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं उसे जबरन पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया और लोहे की छड़ से दाग दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना 30 दिसंबर की है, जिसकी शिकायत इस महीने के शुरू में दर्ज कराई गई। बुजुर्ग महिला के बेटे और बहू ने कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह बुजुर्ग महिला चिखलदारा तालुका के रेत्याखेड़ा गांव की रहने वाली है।

घर पर अकेली थी महिला

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में शिकायतकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसमें कहा गया है कि 30 दिसंबर को जब महिला घर पर अकेली थी तब उसके पड़ोसियों ने यह आरोप लगाते हुए उसे पकड़ लिया कि वह काला जादू करती है।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्रामीणों ने महिला को लाठी से पीटा तथा उन्हें थप्पड़-घूसे मारे और उसके हाथ-पैर पर लोहे की छड़ से दाग भी दिया। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि महिला को पेशाब पीने और कुत्ते का मल खाने के लिए मजबूर किया गया। इसके बाद गले में जूते-चप्पल की माला डालकर उन्हें घूमाया गया।

बहु-बेटे ने की शिकायत

काम के सिलसिले में कहीं और गए महिला के बेटे और बहु को 5 जनवरी को इसकी जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं अमरावती के पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने कहा कि यह घटना गंभीर है और उन्होंने शुक्रवार को शिकायतकर्ताओं से बात की।

उन्होंने कहा कि रेत्याखेड़ा गांव जंगल के अंदरूनी क्षेत्र में है और घटना की पुष्टि के लिए एक पुलिस अधिकारी को भेजा गया है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बात की भी पुष्टि की जाएगी कि जिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, क्या उस थाने ने इस घटना को छिपाने का प्रयत्न किया। यदि ऐसी कोई चूक/खामी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

You missed