नई दिल्ली, 09 मार्च। People Praying : राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी सड़क किनारे नमाज अदा कर रहे व्यक्ति के साथ अपमानजनक व्यवहार करता नजर आ रहा है। दिल्ली पुलिस का यह पुलिसकर्मी नमाज अदा कर रहे शख्स को हटाने के लिए उसे लात मारता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि इंद्रलोक में नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने अपने सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर जुमे की नमाज चल रही थी। इस बीच एक पुलिसकर्मी अभद्रता करता दिखाई दिया। पुलिसकर्मी नामाज पढ़ रहे युवकों को लात मारता हुआ दिखाई दिया। पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद नमाज पढ़ रहे मुस्लिम समुदाय के लोग धीरे-धीरे काफी संख्या में इकट्ठा हो गए और पुलिस वाले को ऐसा करने से रोकने लगे। साथ ही लोग दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान ट्रैफिक भी बाधित हुआ। जिसके बाद दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया। ज्यादा तनाव ना फैले इसके मद्देनजर उस इलाके में नेट की सेवा बंद कर दी गई है।
इस घटना पर डीसीपी नॉर्थ मनोज मीणा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर बोला हमला
इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है। वायरल वीडियो को शेयर कर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग उठाई है। इमरान ने X पर लिखा, “नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता। ये कौन सी नफरत है जो इस जवान के दिल में भरी है। दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करिये और इसकी सेवा समाप्त (People Praying) करिये।