नई दिल्ली, 13 फरवरी। People Sat in Luggage Area : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या नजर आ जाए, कोई इसका अंदाजा नहीं लगा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो को लोग अपने-अपने अकाउंट से पोस्ट करते हैं और जो वीडियो सबसे अलग और ध्यान खींचने वाला होता है, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अब वो प्लेटफॉर्म चाहे एक्स हो, इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक हो, वीडियो हर जगह वायरल होता है।
अलग-अलग समय पर ही सही लेकिन अधिकतर लोगों की फीड पर वीडियो पहुंच भी जाता है। आप अगर सोशल मीडिया यूजर (People Sat in Luggage Area)हैं तो फिर आपने भी ऐसे तमाम वायरल वीडियो और कंटेंट देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने के कई साधन हैं। लोग अपनी कार या बाइक से भी जाते हैं, कई लोग बस और ट्रेन का भी सहारा लेते हैं। मगर जब लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कहीं जाना हो और उन्हें सीट नहीं मिलती तो वो अपना प्लान कैंसल कर देते हैं। लेकिन वायरल वीडियो में कुछ अलग ही देखने को मिला।
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि कई लोग बस के लगेज एरिया में बैठे हुए हैं। अब यह वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है मगर ऐसा दावा किया जा रहे है कि ये लोग महाकुंभ जा रहे (People Sat in Luggage Area)हैं। अभी महाकुंभ जाने के लिए ऐसे ही मारा-मारी चल रही हो तो हो भी सकता है कि वीडियो वहीं जाने वाले लोगों का हो। खैर हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ramcharn4942 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो का काफी लोगों ने देख लिया (People Sat in Luggage Area)है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये मरने का जुगाड़ है।
दूसरे यूजर ने लिखा- इस बस के ऊपर कार्यवाही किया जाए। तीसरे यूजर ने लिखा- इसकी गाड़ी को सीज करना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- लाइफ को ऐसे जोखिम में डालकर यात्रा नहीं करना चाहिए।