नई दिल्ली, 19 जून। Person Showed The Room To Give On Rent : सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। आप भी तो सोशल मीडिया पर होंगे ही जहां आप हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखते होंगे जो आपने पहले नहीं देखा होगा या फिर ऐसा कुछ देखने की कल्पना भी नहीं की होगी। कोई अतरंगी हरकत करता हुआ वीडियो बनाकर पोस्ट कर देता है तो वो वायरल हो जाता है।
कभी लड़ाई और स्टंट का वीडियो वायरल होता है तो कभी कुछ और वायरल होता हुआ सोशल मीडिया पर नजर आता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Person Showed The Room To Give On Rent)है और ये वाला आपको जरूर हैरान करेगा। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है।
ऐसा कमरा कभी रेंट पर लिया है?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि शख्स एक कमरा दिखाता है जो रेंट पर उपलब्ध है। उस कमरे का किराया 1500 रुपए महीना है और रूम के किराए में ही बिजली और वाई-फाई, दोनों सुविधा उपलब्ध (Person Showed The Room To Give On Rent)है। मगर हैरानी किराया सुनकर नहीं बल्कि रूम देखकर होती है।
रूम इतना छोटा है कि आप बीच में खड़े हो जाएं तो दोनों हाथों से पूरी चौड़ाई नाप सकते हैं। कमरे में एक चौकी रखी हुई है और उसे रख देने के बाद बहुत जरा सी जगह बची है। कमरा जितना छोटा है उसके हिसाब से तो 1500 रुपए भी ज्यादा ही लग रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपन अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @byomkesbakshy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘1500 रुपए में बहुत ज्यादा फैसिलिटी मिल रही है वैसे।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को बहुत सारे लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इतनी दरियादिली, आंख भर आई मेरी। दूसरे यूजर ने लिखा- ये रूम नहीं है, ये मुर्ग का कमरा (Person Showed The Room To Give On Rent)है। तीसरे यूजर ने लिखा- इससे बड़ा तो मेरा शौचालय है पटना में। एक अन्य यूजर ने लिखा- जेल में इससे ज्यादा फैसिलिटी मिलती है और खाना-पीना अलग।