Perth Pitch Report: Rain changed the mood of Perth pitch, Australia is more tense than India… know the reasonPerth Pitch Report
Spread the love

IND vs AUS Perth Test : भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (Perth Pitch Report) में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा.

मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच (Perth Pitch Report) तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.

यहां पांचों दिन घास रहेगी और पिच (Perth Pitch Report) पर ‘घुमावदार दरारें’ बनने की उम्मीद नहीं है. यदि ऐसा होता है तो यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी, जो भारतीय टीम के पक्ष में ही रहने वाला है. हालांकि क्यूरेटर ने कहा है कि पिच पर उछाल जरूर मिलेगा. 

ऐसे में यह समझ सकते हैं कि यदि पांचों दिन घास रहेगी और उछाल भी मिलेगा तो साफ है तेज गेंदबाजों को भी पिच से काफी मदद मिल सकती है. ऐसे में भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ पर्थ टेस्ट में उतर सकती है. यह 4 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी हो सकते हैं.

हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी बल्लेबाजी भी जानते हैं. ऐसे में टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत ही रहेगी. दूसरी ओर यदि भारतीय टीम 4 पेसर उतारती है, तो स्पिन डिपार्टमेंट में रवीद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. या फिर दोनों को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है.

रोहित शर्मा हाल ही में बेटे के पिता बने हैं. ऐसे में वो पर्थ टेस्ट नहीं खेल रहे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कमान संभालेंगे. अब देखना होगा कि बुमराह और कोच गौतम गंभीर इस पर्थ टेस्ट में क्या गेंदबाजी कॉम्बिनेशन उतारते हैं.

घास उगने से पिच पर समान उछाल मिलेगा

मैकडोनाल्ड ने मीडिया से कहा, ‘पारंपरिक तैयारी नहीं हो सकी है. कल पूरे दिन पिच पर कवर बिछे थे. अब अगले दो दिन हम जल्दी तैयारी शुरू करेंगे.’ मैच के दिन पर पिच में नमी बनी रहने की उम्मीद है जिससे टेस्ट के पांच दिन इसके टूटने की संभावना नहीं है.

पिच पर पांचों दिन घास रहने की संभावना है. साथ ही पिच के टूटने की भी उम्मीद नहीं है. इस पर क्यूरेटर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अब यह पिच टूटेगी. इस पर घुमावदार दरारें पड़ने की संभावना नहीं है लेकिन घास उगने से समान उछाल मिलेगा.’

पाकिस्तान ने हाल ही में एक वनडे में आस्ट्रेलिया को यहां 140 रनों पर आउट किया था. तब पिच पर 4 MM घास थी लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान यह दुगुनी हो सकती है. मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘पिछली बार 8 से 10 MM थी. हम अपनी क्यूरेटर टीम से बात कर रहे हैं कि क्या हो सकता है. यह तय है कि पिच में अच्छी रफ्तार और उछाल होगी.’

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.