कुरुक्षेत्र, 25 मई| Petrol Pump Employees Dragged Away : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में थार में आए 2 युवक टंकी फुल कराने के बाद आधा किलोमीटर दूर तक सेल्समैन को घसीटकर ले गए। बाद में आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर उसे चलती गाड़ी से धक्का दे दिया। आरोपियों ने पेट्रोल पंप से साढ़े 3 हजार से ज्यादा का तेल भी भरवाया और जब पैसे देने की बारी आई तो भागने लगे।
पेट्रोल पंप पर लगे CCTV में पूरी घटना कैद हो गई। पेट्रोल पंप के मालिकों ने सेल्समैन की सुरक्षा के लिए प्रशासन से कदम उठाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सेल्समैन को न्याय मिलना चाहिए।
घटना शाहाबाद की है। पेट्रोल पंप के मालिक हरीश कवात्रा के मुताबिक, उनका दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (NH-44) पर रतनगढ़ गांव के पास पेट्रोल पंप है। शाम को पंप पर काले रंग की थार जीप में 2 युवक (Petrol Pump Employees Dragged Away)आए। पंप पर उस समय सुखविंदर सिंह ड्यूटी कर रहा था। थार चला रहे युवक ने सेल्समैन सुखविंदर सिंह से टंकी फुल करने को कहा।
सुखविंदर ने 3,610 रुपए का डीजल डाल दिया। सेल्समैन ने उनसे पैसे मांगे तो युवकों ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट हो चुकी है। पेमेंट नहीं होने पर सुखविंदर ने उनसे दोबारा पैसे मांगे। इस पर थार ड्राइवर ने सेल्समैन को धमकाया और उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
सेल्समैन को आधा किलोमीटर दूर ले गए
अपनी जान बचाने के लिए सेल्समैन थार की खिड़की पकड़कर लटक गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय तेज स्पीड से भगा ली और सेल्समैन को अपने साथ लेकर घसीटते हुए ले(Petrol Pump Employees Dragged Away)गया। आरोपी करीब आधा किलोमीटर दूर सेल्समैन को अपने साथ ले गए।
चलते हुए आरोपियों ने उससे कहा कि बहुत दूर आ गया तू, अब छोड़ दे नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड कम कर सेल्समैन को नीचे धक्का दे दिया। इससे सेल्समैन को काफी चोटें भी लग गईं। सेल्समैन किसी तरह पंप पर पहुंचा और सारी बात बताई।