Placement Camp Durg: Unemployed youth have a golden opportunity for employment, direct recruitment is being done here on 630 posts.Placement Camp Durg
Spread the love

Rojgar News : घर में बेरोजगार बैठे नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। युवाओं के पास रोजगार का सुनहरा अवसर है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp Durg) का आयोजन किया जा रहा है। यहां विभिन्न पदों के लिए 630 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

दुर्ग जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध 630 रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 14 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में किया जाएगा।

प्लेसमेंट कैंप में नियोजक सोनाटा फाइनेंस लिमिटेड में 20, भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड में 110, माईंडलैब्ज मीडिया टेक प्राइवेट लिमिटेड में 200, क्वेस कॉर्प लिमिटेड में 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार केंद्र के उप संचालक आरके कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छग निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैंप (Placement Camp Durg) स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।